जहानाबाद, मार्च 17 -- कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था विधानसभा क्षेत्र के मोलनाचक गांव में लोगों के बीच किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव पहुंचे एवं लोगों के बीच तेजस्वी यादव के किये गए वादों से संबंधित पम्पलेट बांटा। इस दौरान तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने 17 महीनों की सरकार में 5 लाख सरकारी नौकरी दी। वहीं 3 लाख संविदाकर्मियों को वेतन बढ़ाने का कार्य किया और सरकारी अस्पताल में सुधार किया। यदि 2025 में महागठबंधन की सरकार बनती है और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते हैं तो प्रत्येक घर की महिलाओं को पच्चीस सौ रुपया माई बहन मान योजना के तहत दिया जाएगा। वहीं सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1500 रुपए करेंगे। प्रत्येक घर में 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जाएगा। बेरोजगार लोग जो पलायन कर रह...