पटना, जनवरी 21 -- आगामी 25 जनवरी को राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शहर के एक होटल में होगी। सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक में राजद के नेतृत्व परिवर्तन की गाथा लिखी जाएगी। पार्टी नेताओं के अनुसार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अपने छोटे बेटे और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की औपचारिक घोषणा करेंगे। बैठक में पार्टी के सभी विधायक, सांसद, राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। पार्टी ने बैठक का एजेंडा तय कर लिया है। तेजस्वी यादव वर्ष 2020 और 2025 के विस चुनाव में महागठबंधन खेमे से मुख्यमंत्री के उम्मीदवार रहे हैं। विगत कई वर्षों से लोकसभा या विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार चयन करने से लेकर पार्टी के अहम निर्णय में तेजस्वी की समान भागीदारी रही है। चूंकि दिन-ब-दिन लाल...