जहानाबाद, मई 26 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता राजद द्वारा हाल ही में घोषित माई-बहिन सम्मान योजना को जदयू नेताओं ने इसे जनता को गुमराह करने की एक चुनावी नौटंकी करार दिया है। पार्टी जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा और निरंजन केशव ने कहा कि जो लोग अपने घर की महिलाओं का सम्मान नहीं कर पाए, वे समाज की माई-बहिनों की रक्षा कैसे करेंगे? नेताओं ने कहा कि राजद को पहले अपने घर के भीतर झाँक कर देखना चाहिए। तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय यादव के बीच का विवाद आज भी लोगों के ज़ेहन में है। तथाकथित सामाजिक न्याय के पुरोधा के पुत्र ने एक और महिला की इज्जत को सार्वजनिक रूप से उछाला है। इनके महिला के प्रति सम्मान ही दिखाता है कि ऐश्वर्या यादव जैसे एक शिक्षित, संस्कारी महिला को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...