बिहारशरीफ, मई 13 -- राजद की बैठक में सामाजिक न्याय परिचर्चा की तैयारी पर चर्चा फोटो: राजद बैठक: एकंगरसराय राजद कार्यालय में बैठक में शामिल इस्लामपुर विधायक राकेश रौशन व अन्य। एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड स्थित राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड कार्यकारिणी और पंचायत अध्यक्षों की बैठक हुई। इस्लामपुर और एकंगरसराय प्रखंडों के कार्यकर्ताओं ने 16 मई को इस्लामपुर विधानसभा में होने वाले सामाजिक न्याय परिचर्चा और कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष बलराम मिस्त्री ने की। इस्लामपुर विधायक राकेश कुमार रौशन ने कार्यकर्ताओं से सम्मेलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सामाजिक न्याय के मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाएगा। राजद प्रदेश महासचिव शोभी यादव ने संगठन को और म...