गिरडीह, मई 22 -- गिरिडीह। राजद की महत्वपूर्ण बैठक गिरिडीह के नए परिसदन भवन में बुधवार को हुई। अध्यक्षता युवा राजद के जिला अध्यक्ष इरफान आलम व संचालन राजद के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामकिशुन यादव ने की। बैठक में गिरिडीह में सांगठनिक ताकतों को मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया गया। जिले के सभी प्रखंडों में राजद के सांगठनिक चुनाव को सफल बनाते हुए अविलंब जिला कमेटी का चुनाव संपन्न कराने की तैयारी पर भी चर्चा हुई। बताया गया कि चुनावी प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाने की तैयारियों को लेकर जायजा लेने चुनाव प्रभारी के रुप में रामगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद यादव, सह चुनाव प्रभारी कृष्णा प्रसाद यादव, राजद के रामगढ़ जिला प्रवक्ता सुबोध कुमार सिंह पहुंचे हुए थे। उक्त अतिथियों का राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान बैठक में मौजूद रा...