मधेपुरा, फरवरी 28 -- मधेपुरा। गम्हरिया प्रखंड के जीवछपुर स्थित आदर्श महाविद्यालय के सचिव सह राजद नेता ई. प्रणव प्रकाश के आवास पर राजद कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन और सदस्यता अभियान पर चर्चा की गयी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ई.प्रणव प्रकाश ने कहा कि राजद दलित-पिछड़ों और अकलियत की आवाज है। बैठक में अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ने और लालू प्रसाद यादव के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। मौके पर सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी। राजद नेता सह अररिया विधानसभा प्रभारी प्रो. चंद्रदीप कुमार ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है। इसके लिए संगठन की मजबूती आवश्यक है। उन्होंने सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए इसमें इजाफा करन...