मधेपुरा, जुलाई 20 -- कुमारखंड, निज संवाददाता।प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श सिंहेश्वर मध्य विद्यालय परिसर में शनिवार को राजद बूथ अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। जिला अध्यक्ष जयकांत यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथ स्तर पर इसकी सघन रूप से जांच करें कि किसी भी वोटर का पुनरीक्षण कार्य में नाम हटाने का काम नहीं हो। फार्म अपने स्तर से जमा करवाने का काम सभी कार्यकर्ता करें और कागजात की बात को लेकर ज्यादा परेशान न हो। बैठक में संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि सभी बूथ स्तर कार्यकर्ता और पंचायत अध्यक्ष के साथ सभी कार्यकर्ता मतदाता पुनरीक्षण कार्य में इस बात का ध्यान रखेंगे कि एक भी वैध वोटर का नाम सूची से नहीं हटे। मौके पर वीरेंद्र कुमार, दे...