जामताड़ा, अगस्त 12 -- राजद की बैठक में दिनेश यादव चुने गए जिला संयोजक जामताड़ा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता दल के जिला संयोजक चयन को लेकर सोमवार को दुमका रोड स्थित एक निजी परिसर में पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक हुई। अध्यक्षता पार्टी के वरीय नेता अशोक चौधरी ने की। बैठक में जिले में संगठन को मजबूत बनाने, कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने और आगामी राजनीतिक चुनौतियों से निपटने के लिए रणनीति तैयार करने पर जोर दिया गया। इसी क्रम में जिला संयोजक पद के चयन को लेकर रायशुमारी की गई, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से दिनेश यादव के नाम पर मुहर लगा दी। मौके पर नवनियुक्त जिला संयोजक दिनेश यादव ने कहा पार्टी ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, मैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊँगा। मेरा पहला लक्ष्य संगठन को गाँव-गाँव, टो...