बेगुसराय, अगस्त 11 -- चेरियाबरियारपुर। प्रखंड क्षेत्र की गोपालपुर पंचायत के रामपुर घाट स्थित शिव पार्वती मंदिर परिसर में सोमवार को राजद की ओर से माई बहिन मान योजना का पंजीकरण शिविर लगाया गया। शिविर में पंजीकरण कराने के लिए आसपास के टोले मुहल्ले से बड़ी संख्या में महिलाएं जमा हो गईं। शिविर का आयोजन कर रहे राजद के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि यदि चुनाव बाद हमारी सरकार बनती है तो कैबिनेट की पहली मीटिंग में ही हमारी माई बहिन के लिए 2500 रुपये प्रतिमाह की राशि स्वीकृत की जाएगी। सामाजिक कार्यकर्ता शशिकांत मेहता ने उपस्थित लोगों को योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं से बढ़-चढ़ कर इस योजना का लाभ लेने की अपील की। शिविर में 700 महिलाओं ने इस योजना के लिए अपना पंजीकरण कराया। शिविर संचालन में राजद पंचायत अध्यक्ष विभूति मह...