जहानाबाद, जुलाई 20 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था के बयान के खिलाफ नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल के आहवाहन के आलोक में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल किसान प्रकोष्ठ द्वारा जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले फूंके गए। इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल किसान प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से नौकरशाह द्वारा बिहार के किसानों को अपराधी कहा गया है, यह बहुत निंदनीय है। जब तक बिहार सरकार द्वारा ऐसे अधिकारी को हटाया नहीं जाता है तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा इस पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला राष्ट्रीय जनता दल किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में मुखिया श्याम बिहा...