चतरा, जुलाई 3 -- चतरा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता दल के चतरा जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के आवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नवल किशोर यादव ने की, जबकि संचालन मौलाना अतीक मंसूरी ने किया। बैठक में आगामी 5 जुलाई को राजद का 29वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाने को का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से संगठित होकर समारोह को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया और बताया कि स्थापना दिवस कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे। बैठक में सभी प्रखंडों के अध्यक्षों ने बारी-बारी से अपनी बात रखी और कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर पूर्व 20 सूत्री उपाध्यक्ष प्रभु यादव, अब्दुल्लाह अंसारी, युवा जिला अध्यक्ष प्रतीक अंगार, महिला जिलाध्यक्ष शारदा देव...