पटना, फरवरी 14 -- प्रदेश राजद की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर 11 कर्पूरी विचार रथ विभिन्न जिलों के लिए रवाना किए गए। शुक्रवार को प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव रणविजय साहु ने पार्टी कार्यालय के समीप इन सभी रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन रथों के माध्यम से जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्पों को मजबूती प्रदान किया जाएगा और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा आम चुनाव को लेकर घोषित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इन रथों पर समाज के सभी वर्गों के नेताओं के नेतृत्व में 11 अलग-अलग टीमों को भी रवाना किया गया। श्री साहु ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार के दौरान 65 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गयी थी, किंतु केंद्र सरकार ने...