पटना, जून 20 -- हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष लघु सिंचाई मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने आरोप लगाया कि राजद का सामाजिक न्याय लालू परिवार तक सीमित है। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री, नेता विरोधी दल से लेकर सांसद, विधायक तक का पहला आवंटन लालू परिवार के हिस्से आता है। शुक्रवार को जारी बयान में मंत्री डॉ. सुमन ने तंज किया कि कथित इंडिया गठबंधन की चार-चार बैठकें होने के बावजूद गठबंधन के घटक दलों में सीएम उम्मीदवार के चेहरे पर कोई सहमति नहीं बनी थी। कांग्रेस से लेकर वामपंथी दलों तक सीएम चेहरे के सवाल पर कन्नी काट जाते थे। मगर, लालू प्रसाद ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बता कर सहयोगी दलों को एक तरह से उनकी स्थिति स्पष्ट कर दी। उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर आरोप लगाया कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वह कोई भी तिकड़म कर सकते हैं।...