बांका, अप्रैल 30 -- बांका। एक संवाददाता मंगलवार को बांका राजद का संगठनात्मक चुनाव राजद जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर की अध्यक्षता में माननीय विधायक शेखपुरा सह राजद जिला निर्वाचन पदाधिकारी,बाँका विजय सम्राट की उपस्थिति में, पुर्व विधायक बेलहर रामदेव यादव,कटोरिया की पुर्व विधायिका स्वीटी सीमा हेंब्रम की मौजूदगी में सम्पन हुआ। बैठक में मुख्य रूप से राजद के सदस्यता अभियान वर्ष 2025-28 को प्रदेश कार्यालय राजद, पटना में विधानसभावार सदस्यता रसीद बुक जमा करने के बिंदु पर चर्चा कर बिंदुवार विधानसभा के प्रखंडवार प्रखंड अध्यक्ष एवं अन्य नेतागणों से रूबरू होकर समीक्षात्मक बैठक में समीक्षा हुई। जिसमें 98% सदस्यता रसीद काटने और जमा करने की बात सामने आई।मुख्य वक्ता विजय सम्राट ने कहा कि 20 मई के बाद से संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया बूथ ,वार्ड,पंचायत और प्रखंडस्त...