बांका, मई 11 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि राजद का विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम धोरैया प्रखंड के डेरु विवाह भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता धोरैया प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव एवं संचालन वरिष्ठ नेता प्रोफेसर उमाशंकर सिंह ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रदेश से आए राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बीमा भारती, विधान परिषद सदस्य डॉ अजय कुमार सिंह, राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंत जिज्ञासु एवं राजद नेता नटबिहारी लाल मंडल मुख्य वक्ता के अलावा विशेष रूप से आमंत्रित झारखंड सरकार के उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव एवं धोरैया विधायक भूदेव चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। मौके पर पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने कहा कि राजद सामाजिक न्याय की सबसे ...