मधुबनी, सितम्बर 26 -- मधुबनी, निज संवाददाता। समतामूलक समाज की स्थापना ही राजद का मुख्य उद्देश्य रहा है और इसी विचारधारा को लेकर पार्टी ने हमेशा संघर्ष किया है। यह बातें विधानसभा प्राक्कलन समिति के संयोजक एवं नगर विधायक समीर कुमार महासेठ ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राजद ने अपनी पूरी यात्रा में समरस समाज के निर्माण के लिए निरंतर प्रयास किया है और इसके लिए अनेक कुर्बानियां दी हैं। इस सिद्धांत से पार्टी मुखिया पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और अब पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नेतृत्व में कभी समझौता नहीं किया है और आगे भी कोई समझौता नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि राजद की सरकार हमेशा किसानों और मजदूरों की सरकार रही है। इस पार्टी ने युवाओं और श्रमिक परिवारों की बेहतरी के लिए सतत संघर्ष किया है। मौके पर पवन यादव...