पटना, मार्च 5 -- विधान पार्षद डॉ. प्रमोद चन्द्रवंशी ने तेजस्वी यादव की ओर बुलाई गई युवा चौपाल को फ्लॉप शो बताया है। बुधवार को जारी बयान में भाजपा नेता ने कहा कि युवाओं को अब राजद पर कोई भरोसा नहीं है। युवा चौपाल के नाम पर राजद और उनके नेता तेजस्वी यादव युवाओं को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। आज का युवा भले इनके पिता लालू प्रसाद के कार्यकाल को नहीं देखा है, लेकिन इनके पिता के कार्यकाल का सभी घटनाक्रम यू-ट्यूब पर मौजूद है। युवाओं के आइकॉन तेजस्वी कभी नहीं हो सकते हैं। युवाओं के आइकॉन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही रहेंगे। परिवारवादी पार्टी राजद किस मुंह से युवाओं की बात करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...