किशनगंज, नवम्बर 5 -- टेढ़ागाछ। संवाद सूत्र टेढ़ागाछ प्रखंड स्थित बेणुगढ़ टीला मैदान में लोजपा आर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजद का एमवाई समीकरण बिहारियों को बांटने की साजिश है। जिस दिन हम 14 करोड़ बिहारी एक हो गए उस दिन हमारी बराबरी पूरी दुनिया नहीं कर सकती। चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए की सरकार में बिहार तेजी से विकास कर रहा है। बिना भेदभाव सभी समुदाय के लिए काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि टेढ़ागाछ में हमारी पार्टी के उम्मीदवार ने बताया कि मटियारी पुल, सुहिया पुल, बहादुरगंज को अनुमंडल का दर्जा जैसे प्रमुख समस्याएं जिसे हमे प्रमुखता से लेना हैं। स्थानीय समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी का डर दिखाकर एनडीए का डर दिखाकर अगर आपको कोई बांटता है तो आप उसके झांसे में...