पटना, जनवरी 27 -- प्रदेश राजद कार्यालय में 76वां गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और झंडे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित सभी अमर शहीदों को याद किया गया। इस अवसर पर विधान परिषद के पूर्व उपसभापति डॉ. रामचंद्र पूर्वे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व सांसद विजय कृष्ण, राष्ट्रीय महासचिव बिनु यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर हसन, सुरेश पासवान, शिवचंद्र राम, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, एजाज अहमद ,डॉ. उर्मिला ठाकुर, मृत्युंजय तिवारी, अरुण यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा , प्रदेश महासचिव फैयाज आलम कमाल, बल्ली यादव, डॉ. कुमार राहुल सिंह, खुर्शीद आलम सिद्दीकी, भाई अरुण कुमार...