भागलपुर, फरवरी 25 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भागलपुर में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महासभा में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भागलपुर की धरती से प्रधानमंत्री का किसानों को संबोधित करना सौभाग्य की बात है। यह राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार को बजट में पर्याप्त राशि प्रदान की गई है, जो विकास कार्यों के लिए महत्वपूर्ण होगी। वहीं विपक्ष के नेता लालू यादव के बयान दिया था कि तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद बिहार से लोगों का पलायन रुक जाएगा। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने कहा कि जब वे मुख्यमंत्री थे, 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी, यह हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों ने स्पष्ट कर दिया है। तेजस्वी यादव उन्हीं के वंशज हैं, जिनके पास न को...