गया, जून 11 -- डोभी प्रखंड के नदरपुर गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में बुधवार को राजद कार्यकर्ताओं ने आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव का 78वां जन्मदिन समाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस के रूप में केक काटकर मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनकी लंबी उम्र की कामना की व एक-दूसरे को केक व मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। वहीं, शेरघाटी विधायक मंजु अग्रवाल व अन्य वक्ताओं ने लालू यादव को गरीबों का मसीहा व गरीब-वंचितों की अधिकार और आवाज देने वाला नेता बताते हुए ग्रामीणों को लालू यादव की जीवनी को बताया। मौके पर राजद नेता भगत यादव, प्रखंड अध्यक्ष ललन चौधरी, सुनील यादव, प्रदीप दास आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...