हाजीपुर, फरवरी 16 -- हाजीपुर। नि.सं. राजद कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को फूल माला भेंट कर स्वागत किया। वे पटना से सीतामढ़ी जा रहे थे। इसी बीच राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पार्षद केदार यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एनएच पर स्वागत किया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती और चुनाव की तैयारी में लग जाने का निर्देश दिया। स्वागत करने वालों में रंजीत कुमार राय, सुरेन कुमार, संजीव कुमार उर्फ हरे लाल राय, मिथिलेश कुमार राय, कमलेश साहनी, विजय ठाकुर, कुंदन कुमार राय, राहुल कुमार, मोहम्मद अरशद, जय लाल राय, देवनारायण राय, अशोक राय, अजय राय, पप्पू कुमार राय, विनोद राम, विभीषण राम, शांति देवी, गीता देवी आदि शामिल थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...