गोड्डा, जून 7 -- गोड्डा। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को गोड्डा उपायुक्त अंजली यादव से मिला।साथ ही उपायुक्त को बुक्के देकर सम्मान भी किया गया।साथ ही जिले के समग्र विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से जिले की प्रमुख समस्याओं और विकास संबंधी मांगों का उल्लेख किया ।राजद कार्यकर्ताओं ने गोड्डा जिला में सड़कों की जर्जर हालत, जल आपूर्ति की समस्या, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, शिक्षा व्यवस्था में सुधार, तथा युवाओं को रोजगार देने जैसी कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया। प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि जिले के पिछड़े इलाकों में सरकारी योजनाएं ज़मीनी स्तर तक पहुंचनी चाहिए। जिससे आम जनता को लाभ मिल सके। उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों को ...