नवादा, मई 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पार्टी आलाकमान के निर्देशानुसार जिला राजद कार्यालय में प्रखंड अध्यक्षों, पंचायत अध्यक्षों एवं बूथ अध्यक्षों का निर्वाचन कराने के बारे में जानकारी दी गयी। संबंधित नियमों को लेकर तमाम दिशा-निर्देश से अवगत कराने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उदय कुमार यादव ने की। बैठक में प्रदेश से आए मो.सलमान अख्तर मौजूद रहे, जिन्हें नवादा जिले का सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने निर्वाचन कराने के तौर-तरीकों से अवगत कराया जबकि कार्यकर्ताओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। सभी प्रखंडों में निर्वाचन कराने के लिए प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी बनाए गए। इस बैठक में वरीय नेताओं गौतम कपूर चंद्रवंशी, मो.शमीम कल्लू समेत प्रखंड अध्यक्षों, ...