भभुआ, नवम्बर 7 -- मां मुंडेश्वरी की धरती को नमन कर भभुआ में प्रधानमंत्री ने शुरू की चुनावी सभा कहा, नरेंद्र-नीतीश की जोड़ी ने विकास किया, राजद की रंगदारी से बिहार को बचाएं (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि राजद-कांग्रेस की सरकार बनी तो वह आपके हिस्से का अनाज, मकान व अन्य चीजें घुसपैठियों को दे देंगे। भीड़ से पूछा कि क्या इसे आप सहन कर पाएंगे, जवाब आया नहीं। तब उन्होंने कहा कि आप अपना एक-एक वोट एनडीए को दीजिए। यह लोग घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हैं। भभुआ शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज में शुक्रवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन्हें रोकना होगा। उन्होंने कहा कि जंगलराज के युवराज से जब पूछा जाता है कि वादे कैसे पूरा करोगे, तो वह जवाब नहीं दे पाते हैं। उनके मंुह...