नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- चुनाव के बाद बिहार महागठबंधन में दरार की आहट तेज हो गई है। दो दिनों में अलायंस के दो प्रमुख दल आरजेडी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों के बड़े बयान सामने आए हैं। शनिवार को राजद के मंगनी लाल मंडल ने बिहार में कांग्रेस के जनाधार पर सवाल उठा दिया तो सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि हमारा गठबंधन सांगठनिक नहीं बल्कि सिर्फ चुनावी है। कांग्रेस अब अपने तरीके से संगठन को विस्तार देकर मजबूत करेगी। राजेश राम के बयान पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कांग्रेस अगर आत्महत्या करना चाहता है तो कोई क्या कर सकता है। सोमवार को पटना में कांग्रेस नेताओं की सदाकत आश्रम में चुनावी परिणामों की समीक्षा और जिलाध्यक्षों से फीडबैक लेने के लिए बैठक आयोजित की गयी। आलाकमान के निर्देश पर मीटिंग बुलाई गई। पार्टी के प्...