पटना, जून 16 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने राजद और कांग्रेस शुरू से दलित विरोधी है। उन्हें दलितों की तरक्की नहीं सुहाती है। ऊपर से जब दलित पढ़ा लिखा और युवा हो तो, विपक्ष को उनमें अवगुण दिख जाते है। कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर का जिस तरीके से अपमान किया था, उसकी कभी वे चर्चा नहीं करते हैं। भाजपा प्रवक्ता ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि विपक्ष ने जिस तरीके से पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी के परिजनों पर आक्षेप लगा रहे हैं, इससे उनकी कुंठा प्रतीत होती है। विपक्ष के नेता यदि अशोक चौधरी के दामाद सायन कुणाल पर आरोप लगा रहे हैं तो वे बताएं कि क्या सायन कुणाल की कोई अपनी पहचान नहीं है? सायन कुणाल राजनीति में आने से पहले अपने पिता के साथ सामाजिक कार्यों से जु...