भागलपुर, नवम्बर 7 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। आज यानी गुरुवार को पहले चरण का मतदान हो रहा है। जिसमें बिहार की बेटियां अपने प्रदेश को जंगलराज से दूर रखने के लिए वोटिंग कर रही हैं। हवाईअड्डा मैदान में आयोजित चुनावी सभा में भागलपुर और बांका जिले से एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में लोगों से वोट मांगे। पीएम के निशाने पर कांग्रेस और राजद रही। पीएम ने कहा कि आरजेडी के पोस्टर में कांग्रेस के नामदार की कहीं तस्वीर लगी है क्या? इन दोनों पार्टियों में ही तनातनी चल रही है। कांग्रेस के नामदार बिहार आना भी नहीं चाहते थे, लेकिन इनको जबरदस्ती लाया गया है। पीएम ने कहा कि राजद की पाठशाला में 'अ' से अपहरण और अत्याचार ही पढ़ाया गया है। जंगलराज में कोई काम नहीं हुआ था। बोले, कु...