पटना, नवम्बर 27 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मिली करारी हार की लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) समीक्षा कर रही है। इस बीच तेजस्वी यादव अचानक पटना से दिल्ली चले गए हैं। दिल्ली जाते समय पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने गुरुवार को मीडिया से भी दूरी बनाए रखी। इसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। बिहार चुनाव में राजद समेत अन्य विपक्षी दलों के गठबंधन को 243 में से महज 35 सीटों पर ही जीत मिल पाई थी। तेजस्वी यादव गुरुवार दोपहर को पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। आमतौर पर वे एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हैं। उनकी दिल्ली यात्रा की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। बताया जा रहा है कि वह निजी कार्य से दिल्ली गए हैं। 1 दिसंब...