भागलपुर, जुलाई 30 -- प्रखंड अंतर्गत राजद कार्यालय बिहपुर में मंगलवार को बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान और संचालन प्रधान महासचिव संजय मंडल ने किया। वहीं बैठक में राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम ने बताया गया कि अतिपिछड़ा सम्मेलन सह कार्यकर्ता संवाद सात अगस्त को बिहपुर में होना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल होंगे। वहीं राजद प्रदेश प्रवक्ता अरूण यादव को राष्ट्रीय समिति में शामिल करने पर नवगछिया जिला के सभी राजद परिवार ने बधाई दी। जिलाधिकारी भागलपुर द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण राजद को दिया गया है। जिसपर गहन विचार-विमर्श किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...