पटना, अगस्त 26 -- केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया और कहा कि राजद और कांग्रेस के डीएनए में विकास नहीं, भ्रष्टाचार शामिल है। इसीलिए तो मोदी सरकार के नेतृत्व में देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में पेश 130वें संविधान संशोधन विधेयक का विरोध कर रहे हैं। हालांकि, इस बिल को पेश करते समय ही गृह मंत्री ने ऐलान कर दिया था कि यह विधेयक जेपीसी में भेजा जा रहा है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने मंगलवार को जारी बयान में तेजस्वी यादव को चुनौती दी कि अगर वे वाकई भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं तो खुलकर मैदान में आएं और 130वें संविधान संशोधन विधेयक के समर्थन का ऐलान करें। श्री राय ने आगे कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि तेजस्वी ऐसा बिल्कुल नहीं करेंगे? यह वे लोग हैं, जिन्होंने भ्रष्टाचा...