अररिया, मई 13 -- सिकटी विस राष्ट्रीय जनता दल सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित बूथ से लेकर मतदान केन्द्रों तक की तैयारी में जुट जाएं कार्यकर्ता कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रकाश उत्सव पैलेस में सोमवार को सिकटी विधान सभा राष्ट्रीय जनता दल सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर विधायक भरत भूषण मंडल ने कहा कि राजद सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव हमेशा गरीब, वंचित, शोषितों के हक की लड़ाई लड़ने का काम किया है। वर्तमान में डबल इंजन की सरकार में पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित महादलित का शोषण किया जा रहा है। विधायक ललित यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार जनहित के मुद्दों पर विफल साबित हो रही है। सत्ता के ईशरों पर विपक्षी नेताओं को परेशान कर रही है। लोकतंत्र में जनता मालिक होती है...