वार्ता, अक्टूबर 29 -- जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बुधवार को मधेपुरा में आयोजित सभा में बड़ा ऐलान करते हुये कहा कि बिहार की आगामी राजनीतिक लड़ाई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से है। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला और राजद को जनता की तकलीफों का जिम्मेदार ठहराया। प्रशांत किशोर ने कहा कि, 'अब जनता तय करे, क्या वे बिहार में जंगलराज को वापस लाना चाहते हैं या जन सुराज का समर्थन कर नई व्यवस्था बनाना चाहते हैं।' उन्होंने कहा कि राजद एक एक्सपायर दवा की तरह है, जिसने पिछले 15 वर्षों में लोगों का कोई इलाज नहीं किया है, बल्कि अपहरण और रंगदारी जैसी घटनाओं से प्रदेश को बर्बाद कर दिया। यह भी पढ़ें- मातम में बदली छठ महापर्व की खुशियां, पटना में 9 समेत बिहार में 83 लोगों की मौत उन्हों...