पूर्णिया, अगस्त 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के रुस्तम खान राष्ट्रीय जनता दल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव बनाए गये हैं। खान का यह मनोनयन राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने किया है। वर्तमान में खान पूर्णिया जिला राजद के उपाध्यक्ष पद पर हैं, जबकि इससे पहले राजद के जिला एवं राज्य कमेटी में अलग अलग पदों पर रहे हैं। खान के इस मनोनयन पर राजद के नेताओं ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...