जहानाबाद, मई 15 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता दल जिला अकलियत कमेटी की बैठक गुरुवार को यहां पार्टी कार्यालय में हुई जिसमें संगठन की मजबूती समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। आगामी विधानसभा चुनाव में कमिटी की भूमिका एवं जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे जिला प्रभारी सह अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो. शहनबाज अहमद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक और अकलियत का सच्चा हमदर्द है। अल्पसंख्यक हित के लिए लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव हमेशा चिंतित रहते हैं। हमलोग चट्टानी एकता के साथ उनके साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी एकजुट रहें और आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को गद्दी से उखाड़ फेंके। बै...