पटना, सितम्बर 16 -- राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ ने मंगलवार को नगर विकास मंत्री जिवेश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रकोष्ठ के नेताओं का आरोप था कि मंत्री ने अतिपिछड़ा समाज के पत्रकार दिलीप सहनी उर्फ दिवाकर के साथ मारपीट की। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सहनी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने प्रदेश राजद कार्यालय से आयकर गोलम्बर तक प्रदर्शन किया। मौके पर अरविंद सहनी ने कहा कि बिहार के इतिहास में पहली घटना है कि मंत्री पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पटना से दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना जाना पड़ा। बिहार में किस तरह से सरकार चल रही है, यह भी स्पष्ट हो जाता है। मौके पर एजाज अहमद, कुमर राय, महेंद्र विद्यार्थी, दिनेश पाल, उपेंद्र चंद्रवंशी, संजय बिंद, रेणु साहनी, विक्रम मंडल, नट बिहारी मंडल, नागेश्वर चौहान, रामाश्रय ...