मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-तीन नमिता सिंह की विशेष सीबीआई अदालत 28 अगस्त को फैसला सुनाएगी। केस में बचाव पक्ष की ओर से सीबीआई के जवाब में शुरू बहस बुधवार को पूरी हो गई। कोर्ट ने फैसले के लिए 28 अगस्त की तिथि तय की है। केस में आरोपित सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना काल में मौत चुकी है। वहीं, छह आरोपित सेशन-ट्रायल का सामना कर रहे हैं। इसमें सीवान के नगर थाना के रामनगर निवासी अजहरूद्दीन उर्फ लड्डन मियां, मौलेश्री चौक पटवा टोली के रोहित कुमार सोनी, शुक्ला टोली के विजय कुमार गुप्ता, सोनू कुमार गुप्ता, बबुनिया रोड अड्डा नंबर-दो के राजेश कुमार व बड़ी मस्जिद चौक बाजार निवासी रीशु कुमार जायसवाल शामिल हैं। इनमें विजय कुमार गुप्ता जमानत पर है। अन्य...