मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के लिए सुपारी में जमीन देने का सौदा किया गया था। न्यायालय में साक्ष्य पेश करने वाले विशेष लोक अभियोजक राकेश दुबे ने बताया कि मुख्य साजिशकर्ता ने जमीन के एवज में हत्या की सुपारी तय की थी। इसके बाद विजय कुमार गुप्ता, रोहित कुमार सोनी, सोनू गुप्ता व अन्य इस घटना को अंजाम देने के लिए रेकी करने लगे। घटना के दिन शूटर व अन्य सभी आरोपित एक-दूसरे से मोबाइल पर संपर्क में थे। न्यायालय में आरोपितों के बीच लगातार हो रही बातचीत का कॉल डिटेल साक्ष्य के तौर पर दिया गया है, जिससे घटना में साजिश के पुख्ता सबूत सामने आये हैं। विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि टावर लोकेशन, कॉल डिटेल रिपोर्ट और बयान आदि से इस मामले में साजिश की तह खुली और सजा का आधार बनी। उन्होंने बताया कि केस के...