मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में बचाव पक्ष की ओर से सोमवार को जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-तीन की अदालत में सीबीआई के जवाब में बहस शुरू हुई। सीबीआई की ओर से बहस में कुछ बिंदुओं को उठाया गया था, जिसपर बचाव पक्ष जवाब दे रहा है। इस मामले में आज फैसले की तिथि तय होने की संभावना थी, पर बचाव पक्ष के बहस शुरू करने के कारण फैसले की तिथि तय नहीं हो सकी। 13 अगस्त को भी बचाव पक्ष की ओर से बहस की जाएगी। बहस पूरी होने के बाद फैसले की तिथि तय की जाएगी। बचाव पक्ष के अधिवक्ता शरद सिन्हा ने बताया कि बहस के दौरान सीबीआई ने जिन बिंदुओं को उठाया था, उसी का वे जवाब दे रहे हैं। सीबीआई ने लगभग 69 गवाहों को किया पेश : लगभग आठ वर्षों से चल रहे सेशन-ट्रायल में सीबीआई कोर्ट में 69 गवाहों को पेश कर ...