सीवान, जुलाई 19 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में जेपीयू से संबद्ध राजदेव सिंह कॉलेज का नाम एनएसपी पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है। इसका खुलासा राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं के योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन के क्रम में हुआ। दरअसल, जिले में विभाग के निर्देश के मद्देनजर राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा पास करने के बाद सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को हर महीने एक हजार रुपये की दर से प्रति वर्ष 12 हजार की राशि छात्रवृत्ति के रूप में दी जाती है। यह राशि कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई के लिए मिलती है। जिले में मैट्रिक परीक्षा पास करने के बाद कई छात्रों ने इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष में नामांकन कराने के दौरान अपना स्कूल बदल लिया है। ऐसे में, अब नए स्...