बोकारो, जुलाई 10 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। विभागीय आदेश के आलोक में पेटरवार स्थित प्लस टू हाई स्कूल पेटरवार में प्रधानाध्यापक का प्रभार राजदेव साहू को पूर्व में पदस्थापित प्रधानाध्यापक राजेश विश्वकर्मा ने गुरुवार को सौंपी। इस मौके पर नवपदस्थापित प्रधानाध्यापक ने स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रकाश कुमार, शिक्षक टीकाराम महतो, दिनेश चंद्र ,विकाश कुमार मेहता ,बृजेश त्रिपाठी ,कपिलदेव ठाकुर ,अशोक महतो ,संजीव कुमार ,लोकेश महतो, ललित कुमार महतो , सुरेंद्र साव , संतोष कुमार सिंह, संतोष कुमार, प्रणीति मिश्रा, इरवी रानी, सुकन्या मन्ना, शिल्पी महतो, बेला बरोनी कच्छप, अर्सिता बेक, संध्या शबनम ओडेया, नूतन कीड़ों, वीना कुमारी ,चंदन कुमार, सुभद्रा कुमारी, कुसुम कुमारी,जीतलाल टुडू सहित अन्य मौ...