जौनपुर, मार्च 8 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील अधिवक्ता संघ के चुनाव में शुक्रवार को हुए मतदान और मतगणना में राजदेव यादव अध्यक्ष और जितेंद्र सिंह महामंत्री निर्वाचित किए गए । चुनाव अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, हरीलाल पाल व लालता प्रसाद ने बताया कि मतदान में कुल 178 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। जिसमें एक मत निरस्त हो गया था। अध्यक्ष पद पर निर्वाचित राजदेव यादव को 97 और उनके प्रतिद्वंदी ज्ञानेंद्र सिंह को 80 मत प्राप्त हुआ। वहीं महामंत्री पद पर निर्वाचित जितेंद्र कुमार सिंह को 85 और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विवेक पाण्डेय को 71 तथा तीसरे नंबर रहे खेताल चंद यादव को 21 मत मिला। इसी प्रकार संयुक्त मंत्री के पद पर निर्वाचित रमाकांत निगम को 92 तो निकटतम प्रतिद्वंदी आनंद को 81 मत मिले। ऑडिटर पद पर अमरपाल पटेल को 95 तो राघवेंद्र मणि त्रिपाठी 79 मत...