नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- Rajdeep Sardesai cancer: देश के जाने-माने पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 60वां जन्मदिन मनाने के बाद जुलाई में करवाए पहले एक रूटीन चैकअप के दौरान डॉक्टर ने उन्हें प्रोस्टेट कैंसर के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद उन्होंने अपने परिवार और डॉक्टरों की सलाह पर अगस्त में रोबोटिक सर्जरी करवाई और अब वह पूरी तरह से ठीक हैं। इस जटिल बीमारी से ठीक होकर आए राजदीप ने इस दीपावली को अपने लिए बेहद खास बताया और साथ ही एक मैसेज भी दिया। सोशल मीडिया साइट यूट्यूब पर शेयर किए एक वीडियो में राजदीप ने इस पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एक रूटीन चैकअप के बाद डॉक्टर का मेरे पास मैसेज आया कि हमें प्रोस्टेट ट्यूमर की जानकारी मिली है। हालांकि यह फैला नहीं था लेकिन फ...