मुरादाबाद, नवम्बर 13 -- जोनल टैक्स बार एसोसिएशन राज्यकर विभाग रामगंगा विहार में गुरुवार को उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुरादाबाद से राजदीप गोयल के प्रांतीय संयुक्त सचिव व आशीष कपूर के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित होने पर अधिवक्ता ने उनका स्वागत किया। समारोह में वक्ताओं ने दोनों पदाधिकारियों के निर्वाचन को मुरादाबाद के लिए गर्व का विषय बताया और संगठन की मजबूती के लिए उनके प्रयासों की सराहना की। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन (पंजीकृत लखनऊ) का त्रिवार्षिक चुनाव बीते 6 नवंबर को हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में संपन्न हुआ। प्रदेशभर से आए अध्यक्षों, महासचिवों एवं अधिवक्ता प्रतिनिधियों ने मतदान में हिस्सा लिया था। मतगणना के बाद 7 नवंबर की सुबह परि...