मुजफ्फर नगर, जून 26 -- श्रीराम कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर रहे साकेत कालोनी निवासी राजदीप सहरावत का आईआईटी रूडकी में संस्थान सहायक योजना के तहत पॉलिमर और प्रोसेस इंजीनियरिंग विभाग/सी में शरद प्रवेश मिला है। राजदीप आईआईटी ने रुड़की से एमटेक कर श्रीराम कालेज में अस्सिटेंट प्रोफेसर के पद पर बीएससी व एमएससी के छात्र-छात्राओं को पढ़ाते रहे हैं। राजदीप ने फरवरी माह में गेट व जैम क्वालीफाई कर चुके हैं। राजदीप सहरावत ने बताया कि पीएचडी करने में तीन से पांच साल का समय लगेगा। पीएचडी करने केबाद वह पोस्ट डॉक्टरियन करेंगे। राजदीप सहरावत के पिता पुरकाजी के जूनियर स्कूल से रिटायर्ड अध्यापक हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...