गिरडीह, मार्च 13 -- सरिया, प्रतिनिधि। बुधवार को सरिया की राजदाह नदी में नहाने के क्रम में बिरनी के सरंडा निवासी बाजो पासवान की 17 वर्षीय पुत्र अनमोल पासवान की मौत हो गई जबकि बिरनी का ही झांझ गांव निवासी छात्र प्रिंस कुमार को नदी से बेहोशी की हालत में निकाल लिया गया। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों छात्र बुधवार को बिरनी के टेन प्लस टू स्कूल में नवमी की परीक्षा देकर लौटने के क्रम में राजदाह धाम पहुंचा। यहां स्थित राजदाह नदी में नहाने के लिए उतर गया। इसी बीच प्रिंस नदी की गहराई में डूबने लगा। जिसे बचाने के लिए अनमोल पासवान भी उतर गया लेकिन दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि नदी की धार में अनमोल बह गया। इसी दौरान वहां मौजूद अन्य लोगों की नजर पड़ी तो उनलोगों ने प्रिंस को निकाल लिया लेकिन अनमोल को नही ढूंढ़ पाए। मृतक अनमोल के चाचा श्याम ...