गिरडीह, अगस्त 10 -- सरिया, प्रतिनिधि। शनिवार सुबह सरिया के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल राजदाहधाम में पूजा करने गई एक महिला के गले से करीब डेढ़ लाख रुपए के सोने की चेन व संकल्प करा रहे पुजारी का मोबाइल चोरों ने उड़ा लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस एक महिला को पूछताछ के लिए थाना लाई है जो बांगलादेशी बताई जा रही है। क्या है पूरा मामला: घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, सरिया प्रखण्ड के नजदीक रहनेवाली गिरजा देवी 55 पति नागेश्वर मोदी अपने परिजनों के साथ शनिवार सुबह धार्मिक स्थल राजदाहधाम में पूजा करने गई थी। नदी में स्नान के बाद मंदिर में जलार्पण करने के मकसद से वह भीड़ में चली गई और जल देने के बाद मंदिर से निकल गई। जब ये लोग घर जाने के लिए तैयार हो रहे थे ,इसी बीच गिरजा देवी की बेटी की नजर मां के गले पर पड़ी। गले से सोने की चेन गायब थी। इन...