बांका, मई 14 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। राजडांड में भेलाय पंचायत अंतर्गत ममहदपुर पईन के जीणोद्धार के कार्य को मंगलवार दोपहर बाद को दर्जनों की संख्या में किसानों ने विरोध कर रोक दिया।किसान योगेंद्र यादव,दिलीप रा,झूलेंद्र यादव, संतोष यादव,गौतम यादव,जवाहर यादव,राम लखन,राजू कुमार,सीताराम,दिलीप यादव, सिकंदर यादव,सुदीन राय,नित्यानंद यादव, राजकुमार,गणेश यादव,मुकेश यादव,राकेश मंडल,श्रीकांत मंडल,सुरेश मंडल आदि दर्जनों किसानों का कहना है कि राजडांड में रणगांव पंचायत के गदियन मौजा से निकलने वाली डांड से रणगांव एवं पैर पंचायत के गदियन,रामकोल,सादपुर,पैर,लहौरिया के हजारों एकड़ भूमि सिंचित होती है।वहीं चेकडैम दूरी पर बनने से उनके खेतों में एवं उनके क्षेत्र में पानी जाने में समस्या होगी।वहां मौजूद सभी ग्रामीणों ने एकसुर में इस कार्य का विरोध करते हु...