चमोली, जुलाई 19 -- नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शनिवार को कर्णप्रयाग के नौटी गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा से पहले सभी आवश्यक तैयारियों के प्रस्ताव समय पर उपलब्ध करा दें, जिससे निर्माण कार्य जल्द शुरू कराये जा सकें। जिलाधिकारी ने कहा नंदा देवी राजजात आयोजन के लिए नौटी गांव महत्वपूर्ण स्थान है। ऐसे में यात्रा के दौरान यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। जिसे देखते हुए गांव में व्यवस्थाओं का दुरुस्त होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने पड़ाव स्थल में सफाई, पेयजल, बिजली, आवागमन, ठहरने की व्यवस्था, शौचालय निर्माण आदि जरूरी सुविधाओं का जायजा लिया। कहा...