हरदोई, अक्टूबर 25 -- हरदोई। तहसील बिलग्राम क्षेत्र के राजघाट एवं बेरियाघाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक नवम्बर से पांच नवम्बर तक मेला होगा। इसकी व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में एक बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानन्द सभागार में हुई। डीएम ने नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता शारदा नहर अमित चौधरी को निर्देश दिये कि राजघाट व बेरियाघाट पर अस्थाई मेला चौकी स्थापित करें। श्रद्वालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जल पुलिस की तैनाती करें। गंगा स्नान आदि के लिए सुरक्षित घाटों का निर्माण करायें। पीडब्लूडी मार्गो को गड्ढा मुक्त कराये। जिलाधिकारी ने एसडीएम बिलग्राम को निर्देश दिये कि दोनों मेलों में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनायें रखने के लिए राजस्व कर्मचारियों की चरणबद्व ड्यूटी लगायें। मेलों में अराजक तत्वों पर निगरानी रखने हेतु सीसी टीवी कैमरें ...